डॉ. अंबेडकर ने देश के भविष्य को आकार देने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई: दपरे महाप्रबंधक

दक्षिण पश्चिम रेलवे मुख्यालय में डॉ. बीआर अंबेडकर की जयंती मनाई गई

डॉ. अंबेडकर ने देश के भविष्य को आकार देने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई: दपरे महाप्रबंधक

Photo: दक्षिण पश्चिम रेलवे

हुब्बली/दक्षिण भारत। दक्षिण पश्चिम रेलवे (दपरे) मुख्यालय रेल सौधा में सोमवार को डॉ. बीआर अंबेडकर की 133वीं जयंती मनाई गई।

इस अवसर पर दपरे महाप्रबंधक अरविंद श्रीवास्तव ने डॉ. अंबेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की और सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर महान नेता थे। आपने न केवल समाज का उत्थान किया, बल्कि देश के भविष्य को आकार देने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई।

महाप्रबंधक ने यह भी कहा कि सामाजिक न्याय, समानता और सशक्तीकरण के प्रति बाबा साहब के अथक प्रयासों के आदर्श असंख्य लोगों को प्रेरित करते हैं। उन्होंने कहा कि डॉ. अंबेडकर का दृष्टिकोण एक ऐसे संविधान को तैयार करने में सहायक था, जिसने सभी के लिए स्वतंत्रता, समानता और भाईचारे के विचारों को स्थापित किया।

कार्यक्रम में अतिरिक्त महाप्रबंधक केएस जैन, प्रमुख विभागाध्यक्ष, अन्य अधिकारी, एससी, एसटी, ओबीसी संघों और एसडब्ल्यूआरएमयू संगठन के प्रतिनिधि और कर्मचारी मौजूद थे।

हुब्बली, मैसूरु, बेंगलूरु के मंडल कार्यालयों और दक्षिण पश्चिम रेलवे की कार्यशालाओं में भी अंबेडकर जयंती मनाई गई।

Google News

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News

बेंगलूरु: एयर मार्शल नागेश कपूर ने ट्रेनिंग कमांड प्रमुख के रूप में कार्यभार संभाला बेंगलूरु: एयर मार्शल नागेश कपूर ने ट्रेनिंग कमांड प्रमुख के रूप में कार्यभार संभाला
अपने करियर के दौरान कई फील्ड और स्टाफ नियुक्तियों पर काम किया है
बैंक ऑफ महाराष्ट्र का निवल लाभ चौथी तिमाही में 45 प्रतिशत बढ़ा
कर्नाटक: सियासी पारा चढ़ा, सूर्यदेव भी खूब बरसा रहे धूप
दिल्ली के उपराज्यपाल का बयान- बम संबंधी धमकियों के स्रोत का पुलिस ने पता लगा लिया
प्रज्ज्वल रेवन्ना मामले की जांच को लेकर क्या बोले कर्नाटक के गृह मंत्री?
टोकन ऐप मामला: सीबीआई ने 10 राज्यों में 30 स्थानों पर छापे मारे
जिस मामले की वजह से इमरान ने गंवाई थी कुर्सी, उसमें आया नया मोड़!