निंबाहे़डा। कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने ब्रहस्पतिवार को सारे नियम ताक पर रख दिए। वे बिना नम्बर की बाइक पर बिना हेलमेट के सवार हो गए। बाइक पर भी तीन जने बैठे थे। उनके साथ नियमों की अनदेखी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट भी करते हुए दिखाई दिए। जानकारी के अनुसार राहुल गांधी राजस्थान के चितौ़डग़ढ स्थित निंबाहे़डा होते हुए मध्य प्रदेश के मंदसौर में आंदोलनरत किसानों से मिलने के लिए जा रहे थे। राहुल निंबाहे़डा के धोरिया गांव से बाइक पर बैठकर मध्यप्रदेश की ओर रवाना हुए। तस्वीरों में सामने आया है कि जिस बाइक पर बैठकर राहुल मध्यप्रदेश की ओर रवाना हुए उस बाइक पर कोई नंबर नहीं था और यही नहीं बाइक चालक के साथ-साथ राहुल ने हेलमेट भी नहीं लगाया था। बाइक पर नियमविरुद्ध तीन सवारियां बैठी थीं। राजस्थान के ही एक और कांग्रेस नेता सचिन पायलट तो खुद ही बाइक चलाकर एमपी बॉर्डर के लिए निकल प़डे। पायलट ने भी राहुल गांधी की तरह ही हेलमेट नहीं लगा रखा था। सूत्रों ने बताया कि इस घटना के बाद संबंधित थाने में मामला दर्ज करवाने के लिए शिकायत देने की तैयारी भी की जा रही है। राहुल गांधी ने पहले इंदौर के रास्ते मंदसौर जिले में मृतक किसानों के परिवारजनों से मिलने जाने वाले थे, लेकिन प्रशासन ने उन्हें स्वीकृति नही दी जिसके बाद सुबह राहुल गांधी उदयपुर एयरपोर्ट पहुंचे और वहां से स़डक मार्ग द्वारा मंदसौर जाने का निर्णय किया।इस सूचना पर मध्यप्रदेश सरकार की ओर से राजस्थान की सीमा से लगे सभी मार्गों को सील कर दिया था तथा नाकाबंदी भी कर रखी थी। सीमा सील किए जाने की जानकारी मिलने के बाद राहुल गांधी मांडल विधायक धीरज गुर्जर के साथ बाइक पर मध्यप्रदेश सीमा तक पहुंचे थे। हालांकि राहुल गांधी को मंदसौर में प्रवेश करने से पूर्व ही राजस्थान-मध्यप्रदेश की सीमा पर स्थित नीमच से गिरफ्तार कर लिया गया।
बिना नम्बर की बाइक पर बिना हेलमेट बैठे राहुल
बिना नम्बर की बाइक पर बिना हेलमेट बैठे राहुल