पटना। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने मंगलवार को आयकर विभाग की छापेमारी के बाद माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर ट्वीट कर कटाक्ष करते हुए लिखा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को नए गठबंधन सहयोगी मुबारक हो लेकिन वह इससे डरने वाले नहीं हैं और आखि़री साँस तक फासीवादी ता़कतों के खि़ला़फ ल़डते रहेंगे। राजद प्रमुख ने इसके बाद एक ट्वीट कर कहा, भाजपा में हिम्मत नहीं कि लालू की आवाज को दबा सके। लालू की आवाज दबाएंगे तो देशभर में करो़डों लालू ख़डे हो जाएंगे। मैं गीद़ड भभकी से डरने वाला नहीं हूं। उन्होंने आगे कहा, अरे प़ढे-लिखे अनपढो, ये तो बताओ कौन से २२ ठिकानों पर छापेमारी हुई? भाजपा समर्थित मीडिया और उसके सहयोगी घटकों (सरकारी तोतों) से लालू नहीं डरता। इस बीच, भाजपा विधानमंडल दल के नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने भी ट्वीट कर लालू यादव को जवाब दिया।
भाजपा को नए सहयोगी मुबारक हों : लालू
भाजपा को नए सहयोगी मुबारक हों : लालू