नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निवास पर बैठक के दौरान मुख्य सचिव अंशु प्रकाश से कथित हाथापाई मामले में आम आदमी पार्टी (आप) के दो विधायकों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि ‘आप’’ विधायक अमानतुल्ला खान को जामिया नगर थाने में पहुंचने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। देवली से पार्टी के विधायक प्रकाश जरवाल को भी गिरफ्तार किया गया है। उन्हें मंगलवार रात हिरासत में लिया गया था। अपनी शिकायत में मुख्य सचिव अंशु प्रकाश ने आरोप लगाया है कि वह सोमवार की रात बैठक के दौरान अमानतुल्ला और ‘आप’’ के दूसरे विधायक की तरफ बैठे थे और बिना किसी उकसावे के दोनों विधायकों ने उनसे हाथापाई शुरू कर दी। आम आदमी पार्टी ने इन आरोपों का खंडन किया है। दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ आम आदमी पार्टी (आप) के विधायकों की कथित रूप से मारपीट का मामला बुधवार को प्रधानमंत्री कार्यालय तक पहुंच गया। प्रकाश प्रधानमंत्री कार्यालय पहुंचे और इस मामले में अपना पक्ष रखा। ज्ञात हो कि केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रशासनिक अधिकारियों के संघ के शिष्टमंडल से मुलाकात के बाद मंगलवार को ट्वीट किया था कि वह इस घटनाक्रम से व्यथित हैं और इसमेें न्याय किया जाएगा।दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ आम आदमी पार्टी के विधायकों द्वारा कथित बदसलूकी के मामले में गृह मंत्रालय को उप राज्यपाल की रिपोर्ट मिल गई है और उसका अध्ययन किया जा रहा है। गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार उप राज्यपाल अनिल बैजल ने रिपोर्ट भेज दी है जो मंत्रालय को मिल गई है लेकिन अभी इस बारे में कोई टिप्पणी नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि मंत्रालय रिपोर्ट का अध्ययन कर रहा है। उप राज्यपाल ने पूरे घटनाक्रम की विस्तार से रिपोर्ट दी है। साथ ही मुख्य सचिव ने जो शिकायत दर्ज कराई है उसके बारे में भी जानकारी दी गई है। उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस भी इस मामले की जांच कर रही है।
मुख्य सचिव से हाथापाई मामले में ‘आप’ के दो विधायक गिरफ्तार
मुख्य सचिव से हाथापाई मामले में ‘आप’ के दो विधायक गिरफ्तार