उन्होंने लिखा, मुझे लगता है कि नमो को तुरंत मेडिकल चेकअप के लिए जाना चाहिए और देखना चाहिए कि कहीं सुनंदा पुष्कर के हाथों की तरह उनके शरीर में भी कोई माइक्रोस्कोपिक पंचर तो नहीं!
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गले लगाने की घटना के बाद भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा है कि मोदी को मेडिकल चेकअप कराना चाहिए। स्वामी यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा है कि गले लगने की इस तकनीक का इस्तेमाल रूस और उत्तर कोरिया में विरोधियों को जहर देने के लिए भी किया जाता है।
स्वामी ने गले लगने की घटना को अनोखा मोड़ देने के लिए ट्वीट किया। हालांकि उन्होंने ट्वीट में कहीं भी राहुल गांधी का नाम नहीं लिखा है। स्वामी का कहना है कि मोदी को गले लगने की अनुमति नहीं देनी चाहिए थी। रूसी और उत्तर कोरियाई गले लगने की तकनीक का उपयोग जहरीली सुई चुभोने के लिए करते हैं।
उन्होंने लिखा, मुझे लगता है कि नमो को तुरंत मेडिकल चेकअप के लिए जाना चाहिए और देखना चाहिए कि कहीं सुनंदा पुष्कर के हाथों की तरह उनके शरीर में भी कोई माइक्रोस्कोपिक पंचर तो नहीं! .. इस तरह स्वामी ने कांग्रेस अध्यक्ष के साथ ही शशि थरूर पर भी निशाना साध दिया।
शुक्रवार को लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान राहुल गांधी अपना भाषण पूरा करने के बाद अचानक प्रधानमंत्री मोदी की सीट के पास चले गए। उन्होंने प्रधानमंत्री को उठने के लिए संकेत किया, लेकिन जब वे नहीं उठे तो राहुल ने उन्हें सीट पर ही गले लगा लिया। लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने इसे ठीक नहीं माना। उसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दीं।