नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कई बार ऐसे बयान दे चुके हैं जिन पर भारी विवाद हुआ। अब वीर सावरकर पर दिए गए उनके एक बयान पर विवाद छिड़ा है और बात पुलिस तक जा पहुंची है। दरअसल राहुल ने छत्तीसगढ़ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए वीर सावरकर पर विवादित टिप्पणी कर दी थी, जिससे उनके वंशज नाराज हो गए हैं। उन्होंने राहुल के बयान पर ऐतराज जताया है।
वीर सावरकर के पोते आर. सावरकर ने राहुल गांधी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। राहुल ने छत्तीसगढ़ में जनसभा के दौरान सावरकर पर कहा था कि उन्होंने जेल से रिहाई के लिए अंग्रेजों से माफी मांगी थी। उनके इस बयान पर काफी लोगों ने आपत्ति जताई थी। सावरकर के पोते आर. सावरकर कांग्रेस अध्यक्ष के बयान को गलत बताते हैं।
उन्होंने कहा है कि सावरकरजी ने 27 साल जेल में बिताए थे। उन्होंने राहुल गांधी पर झूठी खबरें फैलाने का आरोप लगाया। आर. सावरकर ने बताया कि इस बयान के बाद वे शिवाजी पार्क पुलिस स्टेशन गए और राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
छत्तीसगढ़ में हुई जनसभा में राहुल ने वीर सावरकर पर कई आरोप लगाते हुए कहा था कि उन्होंने अंग्रेजों को चिट्ठी लिखी, जिसमें इस बात का जिक्र था कि वे अंग्रेजों के लिए कुछ भी कर करेंगे। राहुल यहीं नहीं रुके, उन्होंने यह दावा कर डाला कि जब गांधी, नेहरू, पटेल जैसे नेता देश के लिए आज़ादी की लड़ाई लड़ रहे थे, तब सावरकर ने अंग्रेजों को चिट्ठी में लिखा था कि वे राजनीतिक गतिविधियों में भाग नहीं लेंगे। इसके लिए उन्हें रिहा कर दिया जाए। राहुल राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर भी विवादित बयान दे चुके हैं।
ये भी पढ़िए:
– राजस्थान: भाजपा ने जारी की 31 उम्मीदवारों की दूसरी सूची, जानिए कहां से कौन उम्मीदवार
– पाक को अफरीदी की नसीहत, कश्मीर से पहले अपने लोगों की करो फिक्र
– अंतरिक्ष में भारत की एक और छलांग, इसरो ने किया जीसैट-29 का सफल प्रक्षेपण
– नारायणमूर्ति ने की मोदी सरकार की तारीफ, कहा- विकास और अनुशासन पर ध्यान अच्छी बात