नई दिल्ली। कांग्रेस ने मध्य प्रदेश और राजस्थान में मुख्यमंत्री के नामों का ऐलान कर है लेकिन अभी तक छत्तीसगढ़ को लेकर तस्वीर साफ नहीं हुई है। शनिवार को राहुल ने एक बार फिर ट्विटर अकाउंट पर पार्टी नेताओं के साथ उसी अंदाज में तस्वीर पोस्ट की, जिस तरह उन्होंने कमलनाथ-ज्योतिरादित्य सिंधिया और पायलट-गहलोत के साथ मुस्कुराते हुए तस्वीर पोस्ट की थी। उसके बाद ही पार्टी की ओर से दोनों राज्यों में मुख्यमंत्री के नामों की घोषणा की गई।
चूंकि 11 दिसंबर को चुनाव नतीजे आने के बाद कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व की ओर से तीन राज्यों में मुख्यमंत्री के नामों की घोषणा में काफी समय लगा। इससे कुर्सी के प्रबल दावेदारों के समर्थक आमने-सामने हो गए और नारेबाजी करने लगे। इसलिए मुख्यमंत्री का नाम सार्वजनिक करने से पहले राहुल गांधी तस्वीरों के जरिए पार्टी में एकजुटता का संदेश देना चाहते हैं। शनिवार को उन्होंने चरणदास महंत, ताम्रध्वज साहू, भूपेश बघेल और टीएस सिंहदेव के साथ मुस्कुराते हुए तस्वीर पोस्ट की।
राहुल ने इसके साथ ही रीड हॉफमैन के कथन ‘अगर आप अकेले खेल रहे हैं तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपकी रणनीति कितनी शानदार हैं, आप हमेशा एक टीम से हार जाएंगे’ का भी उल्लेख किया। हालांकि यह तस्वीर ट्विटर पर आते ही लोगों ने इस पर चुटकी लेनी भी शुरू कर दी। एक यूजर ने राहुल से पूछा है कि इनमें से किस शख्स की मुस्कान असली है यानी छत्तीसगढ़ की कुर्सी किसे मिलेगी!
छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री का नाम तय करने से पहले राहुल ने पार्टी नेताओं से मुलाकात की। वे मुख्यमंत्री के संभावित चेहरों से भी मिले। इसके अलावा केंद्रीय पर्यवेक्षक और वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खरगे, छत्तीसगढ़ मामलों के प्रभारी पीएल पूनिया से भी बात की। पूनिया ने बताया कि रविवार को दोपहर 12 बजे रायपुर में विधायक दल की बैठक होगी और मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा की जाएगी। मुख्यमंत्री को 17 दिसंबर को शपथ दिलाई जाएगी।
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की 15 साल बाद सत्ता में वापसी हो रही है। इस बार विधानसभा चुनावों में पार्टी ने 90 में से 68 सीटों पर जीत दर्ज की, लेकिन अभी तक मुख्यमंत्री के नाम पर सहमति नहीं बन पाई है। दावेदारों के समर्थक उनके पक्ष में लामबंद होने लगे हैं।