चंडीगढ़/दक्षिण भारत। मशहूर डांसर सपना चौधरी ने रविवार को स्पष्ट किया कि वे किसी पार्टी में शामिल नहीं हुई हैं और न ही आगामी लोकसभा चुनाव लड़ेंगी। उल्लेखनीय है कि सपना का यह बयान उन खबरों के बाद आया है जिनमें दावा किया गया था कि वे कांग्रेस में शामिल हो गई हैं। सपना ने एक प्रेसवार्ता में जानकारी दी कि वे न तो कांग्रेस में शामिल हुईं हैं और न ही किसी पार्टी में शामिल होने की उनकी योजना है।
सपना ने कहा कि मैं कलाकार हूं। चुनाव लड़ने की मेरी कोई मंशा नहीं है। सोशल मीडिया पर प्रियंका गांधी के साथ तस्वीर वायरल होने पर उन्होंने कहा कि वे प्रियंका से मिली थीं, लेकिन वह तस्वीर पुरानी है। सपना ने कहा कि उन्होंने राज बब्बर से मुलाकात नहीं की और न ही कांग्रेस में शामिल हुईं। उन्होंने कांग्रेस के लिए प्रचार करने की खबरों को भी नकारा।
सपना ने कहा कि वे 2019 का लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी। शनिवार से ही सोशल मीडिया में ऐसी खबरें खूब वायरल हो रही हैं जिनमें दावा किया गया कि सपना ने कांग्रेस की सदस्यता ले ली है। साथ ही मथुरा लोकसभा सीट से भाजपा सांसद हेमा मालिनी से उनके मुकाबले के भी कयास लगाए जा रहे थे। अब सपना ने ऐसे कयासों को नकार दिया है।