लखीमपुर खीरी/भाषा। लखीमपुर सदर से भाजपा के विधायक योगेश वर्मा को गुरुवार को गोली मार दी गई जिसमें वो घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि गुरुवार को दोपहर करीब तीन बजे विधायक वर्मा अपने कार्यालय से राजगढ़ आवास लौट रहे थे, तभी कुछ अज्ञात हमलावरों ने उन पर गोली चला दी जो उनके पैर में लगी। हमलावर मौके से फरार हो गए।
विधायक को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। इस मामले में एफआईआर दर्ज करा दी गई है और विधायक के सुरक्षा कर्मी को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।