हैदराबाद/भाषा। असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व वाली एआईएमआईएम ने महाराष्ट्र में औरंगाबाद लोकसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार के रूप में पश्चिमी राज्य से अपने विधायक इम्तियाज जलील के नाम की मंगलवार को घोषणा की।
औरंगाबाद में चुनावों के तीसरे चरण में 23 अप्रैल को मतदान होगा। ओवैसी ने ट्वीट किया, औरंगाबाद संसदीय सीट के लिए इम्तियाज जलील एआईएमआईएम के उम्मीदवार होंगे।
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के बाहर पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रही है।