नई दिल्ली/भाषा। अभिनेत्री एवं पूर्व सांसद जयाप्रदा मंगलवार को भाजपा में शामिल हो गईं। भाजपा उन्हें उत्तर प्रदेश के रामपुर संसदीय क्षेत्र से चुनाव मैदान में उतार सकती है। समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता एवं राज्यसभा सदस्य अमर सिंह की करीबी सहयोगी जयाप्रदा सपा के टिकट पर दो बार रामपुर से निर्वाचित हुई हैं।
अगर भाजपा उन्हें रामपुर से टिकट देती है तो उनका मुकाबला समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान से होगा। भाजपा में शामिल होने के बाद जयाप्रदा ने कहा कि मुझे मोदीजी के नेतृत्व में काम करने का मौका मिल रहा है, यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि यह मेरी जिंदगी का सबसे अहम पल है।
पार्टी में शामिल होने के बाद जयाप्रदा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को धन्यवाद कहा। उन्होंने कहा, मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच से प्रभावित हूं और उनके मिशन को आगे बढ़ाऊंगी। उनके हाथ में यह देश सुरक्षित है।