नई दिल्ली/भाषा। भाजपा ने पश्चिम बंगाल की दुर्गापुर लोकसभा सीट से एसएस अहलूवालिया को अपना उम्मीदवार बनाए जाने की रविवार को घोषणा कर दी। मौजूदा लोकसभा में 67 वर्षीय अहलूवालिया इसी राज्य में दार्जीलिंग सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं।
उम्मीदवारी की घोषणा के बाद अहलूवालिया ने कहा कि वह इस सीट से उन्हें नामांकित करने के लिए पार्टी नेतृत्व का आभार जताते हैं। उन्होंने कहा कि इस सीट से उन्होंने अपनी जिंदगी के सबसे महत्वपूर्ण सबक सीखे।
उन्होंने कहा, मैंने अपने छात्र जीवन के दिन वहां बिताए। मैं बर्धमान विश्वविद्यालय में छात्र कार्यकर्ता था। मेरी उम्मीदवारी इस स्थान के लोगों की सेवा करने का मेरे लिए अवसर है।
इसके साथ ही पार्टी ने सात चरणों के लोकसभा चुनाव के लिए 408 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है। मतदान 11 अप्रैल से 19 मई तक होंगे और मतगणना 23 मई को होगी।