अहमदाबाद/दक्षिण भारत। कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल की एक चुनावी जनसभा में हंगामा हो गया। जब हार्दिक भाषण दे रहे थे, तभी एक शख्स मंच पर आया और उसने थप्पड़ मार दिया। इसके बाद कांग्रेस समर्थकों ने उस शख्स को पकड़ा और जमकर पिटाई कर दी। घटना गुजरात के सुरेंद्रनगर स्थित बलदाणा गांव की है।
भाषण के बीच में उक्त घटना होने से यहां काफी तादाद में लोग इकट्ठे हो गए। सोशल मीडिया पर भी इसका एक वीडियो वायरल हुआ है। जानकारी के अनुसार, मौके पर मौजूद पुलिस ने उस शख्स को बचाया और अस्पताल में भर्ती करा दिया। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।