आप प्रत्याशी बलबीर जाखड़ के बेटे का दावा- 6 करोड़ में खरीदा पश्चिम दिल्ली का टिकट

आप प्रत्याशी बलबीर जाखड़ के बेटे का दावा- 6 करोड़ में खरीदा पश्चिम दिल्ली का टिकट

उदय जाखड़

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। राष्ट्रीय राजधानी की सातों लोकसभा सीटों पर रविवार को मतदान होगा। इस पहले पश्चिम दिल्ली सीट से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी बलबीर जाखड़ के बेटे उदय ने एक सनसनीखेज दावा किया है। उदय ने कहा है कि उनके पिता को प्रत्याशी बनाने के लिए पार्टी ने उनसे 6 करोड़ रुपए लिए थे।

एएनआई द्वारा जारी एक वीडियो में उदय ने दावा किया कि उनके पिता महज तीन महीने पहले ही राजनीति में आए हैं और टिकट के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को छह करोड़ रुपए दिए। उदय ने केजरीवाल और आप को यह साबित करने की चुनौती दी है कि बलबीर जाखड़ पहले से आप या अन्ना आंदोलन में शरीक रहे।

इसके बाद उन्होंने दावा किया कि पिता ने ही उन्हें बताया कि टिकट के लिए 6 करोड़ रुपए दिए हैं। ये कथित रूप से केजरीवाल और गोपाल राय को दिए जाने हैं। उदय ने इस संबंध में खुद के पास ठोस सबूत होने का भी दावा किया।

आप प्रत्याशी के बेटे के इस दावे के बाद सोशल मीडिया पर बहस तेज हो गई है और कई यूजर्स ने सवाल उठाए हैं। हालांकि कुछ लोगों ने उदय के दावे पर भी सवालिया निशान लगाए और मतदान से ठीक पहले कथित ‘खुलासे’ की मंशा पर संदेह जताया।

पश्चिम दिल्ली लोकसभा सीट से आप प्रत्याशी बलबीर जाखड़ के अलावा भाजपा से प्रवेश वर्मा और कांग्रेस से महाबल मिश्रा चुनाव लड़ रहे हैं।

About The Author: Dakshin Bharat