नई दिल्ली/दक्षिण भारत। पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी आतिशी मार्लेना के खिलाफ आपत्तिजनक पर्चे बांटे जाने के मामले में भाजपा प्रत्याशी गौतम गंभीर ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने ट्वीट कर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चुनौती देते हुए कहा, ‘यदि वे यह साबित कर सकते हैं कि आपत्तिजनक पर्चे से मेरा कोई भी लेना-देना है तो मैं सार्वजनिक रूप से खुद को फांसी पर लटका लूंगा। अन्यथा केजरीवाल को राजनीति छोड़ देनी चाहिए। क्या यह स्वीकार है?’
इससे पहले एक और ट्वीट में उन्होंने अरविंद केजरीवाल को चुनौती देते हुए कहा कि यदि साबित हो जाए कि (आपत्तिजनक पर्चा वितरण) मैंने किया है, मैं मेरी उम्मीदवारी वापस ले लूंगा। यदि साबित न हुआ तो क्या आप राजनीति छोड़ देंगे?
बता दें कि आप प्रत्याशी आतिशी मार्लेना के खिलाफ कथित तौर पर आपत्तिजनक सामग्री वाले पर्चे बांटे जाने का मामला सामने आया है। इसके बाद आप ने भाजपा पर हमला बोला। गुरुवार को एक प्रेसवार्ता में आतिशी भावुक भी हुईं। वहीं, दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने गौतम गंभीर पर आरोप लगाया कि समाचार पत्र के साथ अभद्र सामग्री वाले पर्चे बंटवाने में उनकी भूमिका रही। अरविंद केजरीवाल भी भाजपा पर आक्रामक नजर आए।
इसके बाद गौतम गंभीर ने आप नेतृत्व को चुनौती दी। साथ ही इन आरोपों पर गंभीर ने केजरीवाल, सिसोदिया और आतिशी को मानहानि का नोटिस भेजा। दिल्ली में लोकसभा चुनाव के लिए 12 मई को वोट डाले जाएंगे।