अयोध्या/भाषा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को यहां आतंकवाद के मुद्दे पर सपा, बसपा और कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि आतंकी एक कमजोर सरकार के इंतजार में हैं, ये मौके की तलाश में है। सपा-बसपा और कांग्रेस का आतंकवाद पर नरमी का पुराना रिकॉर्ड रहा है, आतंकियों फैक्ट्रियां अभी भी चल रही हैं।
रामनगरी अयोध्या से 20 किलोमीटर दूर गोसाईगंज इलाके में रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि श्रीलंका में क्या हुआ, कुछ यही स्थिति 2014 से पहले भारत में थी। अयोध्या और फैजाबाद में कैसे-कैसे बम धमाके हुए, कोई इसे भूल सकता है क्या?
वे दिन कैसे भूल सकते हैं जब देश में आए दिन आतंकी हमला होता था। पिछले पांच साल में बम धमाकों की खबरें आनी बंद हुई हैं। हमारे पड़ोस में आतंक की फैक्ट्री अभी चल रही है। ये आतंकी देश में एक कमजोर सरकार के इंतजार में हैं। ये मौके की ताक में बैठे हैं।
उन्होंने कहा, जैसे सड़कों पर लिखा रहता है- सावधानी हटी, दुर्घटना घटी। ये आतंकवाद का खेल भी ऐसा है। सावधानी हटी नहीं, मौत का बुलावा आया नहीं। यह बात इसलिए अहम है सपा, बसपा या कांग्रेस हो या कोई भी महामिलावटी हो, इनका आतंक पर नरमी का पुराना रिकॉर्ड रहा है। सुरक्षा एजेंसियां आतंक के मददगारों को पकड़ती थीं, ये वोट के लिए उन्हें छोड़ देते थे। आज यह महामिलावटी केंद्र में एक बार फिर मजबूर सरकार बनाने की फिराक में हैं।
प्रधानमंत्री ने श्रमिक दिवस (एक मई) को ध्यान में रखते हुए कहा कि जब मैं 2014 में सरकार में आया तो पता चला कि पहले की पेंशन स्कीम के तहत जो व्यवस्था थी, उसमें किसी को 50 रुपया, किसी को 60 रुपया, किसी को 70 रुपया मिल रहा है। हमारी सरकार ने एक ही झटके से यह सब बंद करके तय किया कि जिनको पेंशन मिलता है, उन्हें कम से कम 1,000 रुपया जरूर मिलेगा, इससे हमारी सरकार पर हजारों करोड़ का बोझ लद गया।
मोदी ने कहा कि हमारे देश के 40 करोड़ से ज्यादा श्रमिक भाइयों-बहनों की विपक्षी पार्टियों ने परवाह नहीं की। श्रमिकों को वोट बैंक में बांटकर इन लोगों ने अपना और अपने परिवार का फायदा करवाया। कोई गरीब अपने बच्चे को गरीब नहीं देखना चाहता। कोई चायवाला यह नहीं सोचता कि उसका बच्चा बड़ा होकर चायवाला बने। गरीब और मजदूर आगे बढ़ना चाहता है।
उन्होंने कहा कि यह मर्यादा पुरुषोत्तम राम की धरती है। देश के स्वाभिमान की धरती है। देश में यही स्वाभिमान पिछले पांच साल में और बढ़ा है। हम देश के 130 करोड़ लोगों की भुजाओं को साथ लेकर चले हैं। अब इन्हीं भुजाओं के सामर्थ्य पर हम नए भारत के निर्माण की ओर बढ़ रहे हैं। मोदी ने अपना भाषण जय श्री राम के नारे के साथ समाप्त किया। इससे पहले उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी सभा को संबोधित किया।
देश-दुनिया की हर ख़बर से जुड़ी जानकारी पाएं FaceBook पर, अभी LIKE करें हमारा पेज.