खरगोन (मप्र)/भाषा। लोकसभा चुनाव में 300 से अधिक सीटों पर भाजपा के नेतृत्व वाले राजग गठबंधन के जीतने का दावा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि दशकों बाद देश की जनता लगातार दूसरी बार बहुमत की सरकार चुनेगी।
19 मई को होने वाले चुनाव में खरगोन लोकसभा सीट से पार्टी प्रत्याशी गजेंद्र पटेल के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, ‘साथियों, इस रविवार को जब आप मतदान केन्द्र पर पहुंचेंगे तो इतिहास रचने वाले हैं। आप दशकों बाद लगातार दूसरी बार पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने वाले हैं।’
उन्होंने आगे कहा, ‘इस बार आप सिर्फ एक वोट नहीं डालने वाले हैं, बल्कि विकसित एवं वैभवशाली नए भारत की नींव को मजबूत करने वाले हैं।’ मोदी ने कहा, ‘साथियों, लोकतंत्र में चुनाव सरकार बनाने के लिए होता है। राजनीतिक दल, जनप्रतिनिधि और उम्मीदवार आपसे अपनी नीयत नीति के हिसाब से वोट मांगते हैं लेकिन 2019 का यह चुनाव पहले के चुनाव से भिन्न है, अभूतपूर्व है।’
उन्होंने कहा, ‘इस चुनाव का नेतृत्व देश की जनता कर रही है, आप कर रहे हैं। पूरे देश का मतदाता मतदान किसी दल के लिए नहीं, बल्कि देश के लिए कर रहा है। जनता जनार्दन सिर्फ सरकार बनाने के लिए नहीं, बल्कि देश बनाने के लिए, अपना भविष्य बनाने के लिए, 21वीं सदी का नया भारत बनाने के लिए खुद मैदान में है।’
मोदी ने कहा कि 21वीं सदी के नए भारत के इन्हीं निर्माताओं के उत्साह का परिणाम है कि आज देश में कश्मीर से कन्याकुमारी और कच्छ से कामरूप तक पूरा देश कह रहा है ‘अबकी बार… जनता आवाज देती है मोदी सरकार। मोदी ने आगे कहा, ‘तीन—चार दिन से मैं सुन रहा हूं कि ‘अबकी बार 300 पार।’