ममता को शाह की ललकार- ‘आ रहा हूं कोलकाता, हिम्मत है तो करो गिरफ्तार’

ममता को शाह की ललकार- ‘आ रहा हूं कोलकाता, हिम्मत है तो करो गिरफ्तार’

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह रैली को संबोधित करते हुए।

जॉयनगर/दक्षिण भारत। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को प. बंगाल के जाधवपुर में रैली की अनुमति नहीं मिलने के बाद भाजपा और तृणमूल कांग्रेस में तकरार बढ़ती जा रही है। शाह ने जॉयनगर में रैली को संबोधित करते हुए प. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर खूब शब्दप्रहार किए। साथ ही ‘जय श्री राम’ के नारे लगवाकर ममता को उन्हें गिरफ्तार करने की चुनौती भी दी।

रैली को संबोधित करने के लिए मंच पर आए शाह ने ‘जय श्री राम’ के नारे लगाए। उपस्थित जनसमूह ने भी शाह के साथ ‘जय श्री राम’ के नारे लगाए। इसके बाद अमित शाह ने कहा, ‘मैं जय श्री राम बोल रहा हूं और यहां से कोलकाता जा रहा हूं। ममता दीदी, आप में हिम्मत है तो अरेस्ट कर लेना।’

शाह ने तृणमूल कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि प. बंगाल में उनकी तीन रैलियां होनी थीं। उन्होंने जाधवपुर में रैली रद्द होने पर कहा कि यह ममता बनर्जी के भतीजे की सीट है। ऐसे में यहां रैली की इजाजत नहीं दी गई। उन्होंने कहा कि हमारे जाने से ममताजी डरती हैं कि भाजपा वाले इकट्ठे होंगे तो भतीजे का तख़्त उल्टा हो जाएगा, इसलिए उन्होंने हमारी सभा की अनुमति रद्द कर दी। शाह ने तृणमूल सरकार को ललकारते हुए कहा कि बोलने दो या न दो.. बंगाल की जनता तय कर बैठी है, लोकसभा चुनाव में टीएमसी को हराकर रहना है।

शाह ने ममता बनर्जी और उनके भतीजे का जिक्र करते हुए आरोप लगाया कि दोनों ने मिलकर सिंडिकेट बनाया है और लोगों से अकारण ही टैक्स वसूल किया जा रहा है। उन्होंने ममता बनर्जी के लिए कहा कि वे लोगों से ‘भतीजा टैक्स’ वसूल कर रही हैं।

शाह ने कहा कि भाजपा को बंगाल से 23 लोकसभा सीटें मिलीं तो यहां शान से दुर्गा पूजा होगी। इससे पहले उन्होंने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी ने दुर्गा पूजा करने पर रोक लगा दी। जब सरस्वती पूजा करते हैं तो ममता के गुंडे मारामारी करते हैं। शाह ने कहा कि यहां ‘जय श्री राम’ नहीं बोल सकते, क्योंकि दीदी को घुसपैठियों के वोट चाहिए।

देश-दुनिया की हर ख़बर से जुड़ी जानकारी पाएं FaceBook पर, अभी LIKE करें हमारा पेज.

About The Author: Dakshin Bharat