​फिर खफा हुईं ममता ने मोदी के शपथग्रहण समारोह में जाने से किया इनकार, ये है वजह

​फिर खफा हुईं ममता ने मोदी के शपथग्रहण समारोह में जाने से किया इनकार, ये है वजह

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 30 मई को होने वाले शपथग्रहण समारोह में शिरकत नहीं करेंगी। पहले उन्होंने आमंत्रण स्वीकार कर लिया था, लेकिन जब मीडिया से यह खबर मिली कि समारोह में प. बंगाल में हिंसा के दौरान जान गंवाने वाले भाजपा कार्यकर्ताओं के परिजन भी शामिल होंगे, तो ममता ने अपना फैसला बदल दिया। बता दें कि ममता बनर्जी ऐसी हत्याओं में सियासी कनेक्शन को खारिज करती हैं। उनके मुताबिक, आपसी दुश्मनी और अन्य झगड़ों की वजह से इन लोगों ने जान गंवाई थी।

ममता बनर्जी ने ट्वीट किया, ‘आपको बधाई हो नए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी। संवैधानिक निमंत्रण और शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने की मेरी योजना थी। हालांकि मैं पिछले एक घंटे में ऐसी मीडिया रिपोर्ट देख रही हूं कि भाजपा बंगाल में 54 लोगों की राजनीतिक हिंसा में हत्या का दावा कर रही है।’

ममता बनर्जी ने कहा कि यह सही नहीं है। उन्होंने दावा किया कि बंगाल में राजनीतिक हत्या का कोई मामला नहीं है। ममता ने उक्त मौतों को निजी दुश्मनी, पारिवारिक झगड़े और अन्य विवादों से हुई घटना करार दिया। उन्होंने कहा कि इनका राजनीति से कोई संबंध नहीं है और ऐसा कोई रिकॉर्ड भी नहीं है। ममता बनर्जी ने कहा कि क्षमा कीजिए मोदीजी, इससे मैं शपथग्रहण में न आने के लिए विवश हूं। उन्होंने कहा कि शपथग्रहण समारोह लोकतंत्र का जश्न मनाने का एक गरिमापूर्ण अवसर है।

उल्लेखनीय है कि मोदी के शपथग्रहण समारोह में देश-विदेश से मेहमानों के अलावा पश्चिम बंगाल में हिंसा के दौरान जान गंवा चुके भाजपा कार्यकर्ताओं के परिजनों को भी आमंत्रित किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह विभिन्न मंचों से यह कह चुके हैं कि प. बंगाल में उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं को राजनीतिक हिंसा का निशाना बनाया जा रहा है। हालांकि प. बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस इन आरोपों को नकारती रही है।

23 मई को चुनाव नतीजों में भाजपा की प्रचंड जीत के बाद जब शाम को अमित शाह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया तो उस समय भी उन्होंने प. बंगाल में दिवंगत कार्यकर्ताओं को याद कर नमन किया। लोकसभा चुनाव के ​विभिन्न चरणों में प. बंगाल में हिंसक घटनाएं हुई थीं, जो देशभर में चिंता का विषय बनीं। कोलकाता में अमित शाह के रोडशो के दौरान जमकर बवाल मचा था, जिसके बाद भाजपा ने तृणमूल शासन पर हिंसा को बढ़ावा देने के आरोप लगाए।

देश-दुनिया की हर ख़बर से जुड़ी जानकारी पाएं FaceBook पर, अभी LIKE करें हमारा पेज.

About The Author: Dakshin Bharat