मोदी, शाह ने की आडवाणी और जोशी से मुलाकात, पांव छूकर लिया आशीर्वाद

मोदी, शाह ने की आडवाणी और जोशी से मुलाकात, पांव छूकर लिया आशीर्वाद

प्रधानमंत्री मोदी भाजपा के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी से मुलाकात करने पहुंचे

नई दिल्ली/भाषा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा प्रमुख अमित शाह ने लोकसभा चुनाव में पार्टी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को मिले प्रचंड बहुमत के एक दिन बाद शुक्रवार को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं लाल कृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी से मुलाकात की।

मोदी ने ट्वीट किया, आदरणीय आडवाणीजी से मुलाकात की। भाजपा की सफलता आज इसलिए संभव हो पाई क्योंकि उनके जैसे महान नेताओं ने पार्टी निर्माण में दशकों बिताए और लोगों को नई विचारधारा दी।

उन्होंने इस मुलाकात की एक तस्वीर भी साझा की। मोदी और शाह ने बाद में जोशी से मुलाकात की।

जोशी से मुलाकात के बाद मोदी ने ट्वीट किया, डॉ. मुरली मनोहर जोशी एक विद्वान और बुद्धिजीवी हैं। भारतीय शिक्षा में सुधार की दिशा में उनका योगदान उल्लेखनीय है। उन्होंने भाजपा को मजबूत करने के लिए हमेशा काम किया और मेरे समेत कई कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया।

उन्होंने कहा, उनसे आज (शुक्रवार) सुबह मुलाकात की और उनका आशीर्वाद मांगा।

देश-दुनिया की हर ख़बर से जुड़ी जानकारी पाएं FaceBook पर, अभी LIKE करें हमारा पेज.

About The Author: Dakshin Bharat