कार्यकर्ताओं से बोलीं प्रियंका- एग्जिट पोल पर न दें ध्यान, मतगणना केंद्रों पर डटे रहें

कार्यकर्ताओं से बोलीं प्रियंका- एग्जिट पोल पर न दें ध्यान, मतगणना केंद्रों पर डटे रहें

प्रियंका वाड्रा

नई दिल्ली/भाषा। सभी प्रमुख चैनलों की ओर से प्रसारित एग्जिट पोल में भाजपा नीत राजग को बहुमत मिलने का अनुमान लगाए जाने की पृष्ठभूमि में कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा ने सोमवार को पार्टी कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे अफवाहों एवं एग्जिट पोल पर ध्यान न दें और स्ट्रांग रूम तथा मतगणना केंद्रों पर डटे रहें।

कार्यकर्ताओं को जारी ऑडियो सन्देश में प्रियंका ने कहा, ‘आप लोग अफ़वाहों और एग्जिट पोल से हिम्मत मत हारिए। ये अफवाहें आपका हौसला तोड़ने के लिये फैलाई जा रही हैं। इस बीच आपकी सावधानी और भी महत्वपूर्ण बन जाती है। स्ट्रांग रूम और मतगणना केंद्रों पर डटे रहिए और चौकन्ने रहिए।’

उन्होंने कहा, ‘हमें पूरी उम्मीद है कि हमारी और आपकी मेहनत का फल मिलेगा।’ गौरतलब है कि 19 मई को आए तकरीबन सभी प्रमुख एग्जिट पोल में राजग को बहुमत मिलने का अनुमान लगाया गया है।

देश-दुनिया की हर ख़बर से जुड़ी जानकारी पाएं FaceBook पर, अभी LIKE करें हमारा पेज.

About The Author: Dakshin Bharat