अजय आलोक ने जदयू प्रवक्ता के पद से दिया इस्तीफा, कहा- पार्टी के लिए अच्छा काम नहीं कर रहा

अजय आलोक ने जदयू प्रवक्ता के पद से दिया इस्तीफा, कहा- पार्टी के लिए अच्छा काम नहीं कर रहा

अजय आलोक

पटना/दक्षिण भारत। जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के प्रवक्ता अजय आलोक ने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिए इस्तीफे के बारे में जानकारी दी। एक ट्वीट में अजय ने कहा कि उन्होंने पार्टी प्रवक्ता के पद से इस्तीफा दे दिया है। हालांकि इस्तीफे की वजह के बारे में उन्होंने कहा कि वे अपना काम ठीक तरह से नहीं कर पा रहे हैं।

अजय आलोक ने ट्वीट किया, ‘मैंने जदयू के प्रवक्ता पद से इस्तीफा दे दिया है, क्योंकि मुझे लगता है कि मैं अच्छा काम नहीं कर रहा हूं, मेरे विचार मेरी पार्टी के साथ मेल नहीं खाते हैं।’ उन्होंने ​कहा, ‘मेरी पार्टी और पार्टी अध्यक्ष का धन्यवाद जिन्होंने हमेशा मेरा समर्थन किया। मैं नीतीश कुमार के लिए शर्मिंदगी का स्रोत नहीं बनना चाहता हूं।’

अजय आलोक ने इस ट्वीट से पहले इस्तीफे की एक प्रति भी पोस्ट की, जिसमें उन्होंने कहा कि मैं आपको यह बताने के लिए लिख रहा हूं कि पार्टी के प्रवक्ता पद से इस्तीफा दे रहा हूं, क्योंकि मुझे लगता है कि मैं पार्टी के लिए अच्छा काम नहीं कर रहा हूं। मैं यह सम्मान देने के लिए आपको और पार्टी को धन्यवाद देता हूं लेकिन कृपया मेरा इस्तीफा स्वीकार करें।

अजय आलोक के इस्तीफे के बाद ट्विटर पर कई यूजर्स ने इस्तीफे की वजह को लेकर कयास लगाने शुरू कर दिए हैं। हालांकि अजय के पूर्व ट्वीट को देखकर यह चर्चा है कि संभवत: इस्तीफे का इससे कोई संबंध हो। अजय ने 11 जून को ट्वीट किया, आयकर अधिकारियों की सेवा समाप्त कर भ्रष्टाचार के विरुद्ध संकल्पित होने का संदेश दिया है नरेंद्र मोदीजी ने, लेकिन अब ज़रूरत है बीएसएफ के अधिकारी जो बांग्लादेश और बर्मा में पिछले 10-15 वर्षों में तैनात थे उनकी सम्पत्ति की जांच हो। ऐसे ही बांग्लादेशी और रोहिंग्या नहीं आ गए यहां!!

इसके बाद एक और ट्वीट में उन्होंने कहा, सिर्फ़ ममता बनर्जी को कोसने से काम नहीं चलेगा। अपने तंत्र को कसने की ज़रूरत है। ख़ासकर तब जब अमित शाहजी हमारे गृह मंत्री हैं। अवैध अप्रवासन पर रोक अति आवश्यक है। अब नहीं होगा तो कब होगा?

About The Author: Dakshin Bharat