भाजपा विधायक ने असदुद्दीन ओवैसी पर आतंकियों को आर्थिक समर्थन का आरोप लगाया

भाजपा विधायक ने असदुद्दीन ओवैसी पर आतंकियों को आर्थिक समर्थन का आरोप लगाया

विधायक राजा सिंह

हैदराबाद/दक्षिण भारत। एआईएमआईएम प्रमुख और हैदराबाद लोकसभा सीट से सांसद असदुद्दीन ओवैसी पर भाजपा विधायक टी राजा सिंह ने आतंकियों को आर्थिक मदद देने का आरोप लगाया है। विधायक ने कहा कि 2024 में हैदराबाद लोकसभा सीट पर भाजपा का परचम लहराएगा और इस क्षेत्र से ओवेसी का अंत हो जाएगा।

एक समाचार एजेंसी को दिए बयान में विधायक राजा सिंह ने आरोप लगाया कि असदुद्दीन ओवैसी आर्थिक रूप से आतंकियों का समर्थन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनके क्षेत्र से दूसरे देशों में रहने वाले मुसलमानों की तादाद 7,000 से ज्यादा है।

भाजपा विधायक ने ओवैसी पर पुराने शहर के ​लोगों के लिए कुछ नहीं करने का आरोप लगाया और कहा कि यहां के लोग एआईएमआईएम सांसद के खिलाफ हैं। इसके बाद उन्होंने कहा कि भाजपा 2024 के लोकसभा चुनाव में हैदराबाद सीट जीत लेगी और यह ओवैसी के लिए अंत होगा।

बता दें कि गृह राज्य मंत्री जी. किशन रेड्डी के इस बयान पर भी विवाद हो गया था कि देश में होने वाले आतंकी हमलों की जड़ें हैदराबाद में पाई जाती हैं। रेड्डी ने हैदराबाद को आतंकियों के लिए सेफ जोन बताया, जिस पर खासा विवाद हुआ। बाद में ओवैसी ने उनकी आलोचना की और मंत्री के बयान को गैर-जिम्मेदार ढंग से दिया हुआ बताया।

वहीं, विधायक राजा सिंह ने मंत्री जी. किशन रेड्डी के बयान का समर्थन किया और कहा कि पिछली बार हैदराबाद में बम धमाकों के आरोपी उस क्षेत्र से थे। उन्होंने हरेन पंड्या मामले का जिक्र करते हुए कहा कि उसका आरोपी भी उसी क्षेत्र से था। विधायक ने क्षेत्र से आईएस के कथित 12 आतंकियों के पकड़े जाने की भी बात कही।

विधायक ने हैदराबाद में एनआरसी लागू करने की मांग की और कहा कि उन सभी लोगों को बाहर निकाला जाए जिनका हैदराबाद से ताल्लुक नहीं है। उन्होंने ओवैसी को नसीहत देते हुए कहा कि उन्हें मोदी के नाम का इस्तेमाल बंद करना चाहिए। उन्होंने कहा कि असली मुस्लिम देश के विकास के लिए मोदी के साथ हैं। विधायक ने कहा कि भारत के मुसलमान मोदी से नहीं, बल्कि ओवैसी से डरते हैं।

देश-दुनिया की हर ख़बर से जुड़ी जानकारी पाएं FaceBook पर, अभी LIKE करें हमारा पेज.

About The Author: Dakshin Bharat