मोहन मरकाम छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नियुक्त

मोहन मरकाम छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नियुक्त

मोहन मरकाम

नई दिल्ली/भाषा। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोहन मरकाम को प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से शुक्रवार को जारी बयान के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भूपेश बघेल के स्थान पर मरकाम की नियुक्ति की है।

गौरतलब है कि पिछले साल के आखिर में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत हुई थी जिसके बाद पीसीसी अध्यक्ष बघेल मुख्यमंत्री बने थे। इसके बाद से वह पीसीसी अध्यक्ष की भी भूमिका निभा रहे थे।

हाल ही में बघेल ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से यहां मुलाकात की थी और नए पीसीसी अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर चर्चा की थी।

About The Author: Dakshin Bharat