चंडीगढ़/दक्षिण भारत। पंजाब सरकार के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के राजनीति से संन्यास की मांग को लेकर मोहाली में पोस्टर लगाए जाने का मामला सामने आया है। इनके जरिए सिद्धू से पूछा गया है कि वे राजनीति कब छोड़ रहे हैं। साथ ही सिद्धू से कहा गया है कि अब अपने शब्दों पर कायम रहने का समय आ गया है, हम आपके इस्तीफे का इंतजार कर रहे हैं।
इसी प्रकार एक पंजाबी में छपे एक पोस्टर में सिद्धू से सवाल किया गया है कि वे राजनीति कब छोड़ेंगे। पोस्टर में सिद्धू की तस्वीर के नीचे लिखा गया है कि वादा निभाने का वक्त आ गया है और आपके इस्तीफे का इंतजार हो रहा है।
ये पोस्टर सोशल मीडिया में खूब शेयर किए जा रहे हैं। इन पर हजारों की तादाद में यूजर्स कमेंट कर सिद्धू को उनका वादा याद दिला रहे हैं। बता दें कि अपने विवादित बयानों की वजह से चर्चा में रहने वाले सिद्धू ने लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान एक सभा में कहा था कि अगर राहुल गांधी अमेठी से हार जाते हैं तो वे (सिद्धू) राजनीति छोड़ देंगे।
राहुल गांधी अमेठी में भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी से हार गए, जिसके बाद लोग सिद्धू के बयान पर चुटकी लेने लगे और उन्हें अपना वादा याद दिलाने लगे। सिद्धू के सोशल मीडिया अकाउंट पर 23 मई से ही यूजर्स लगातार यह मांग कर रहे हैं कि राहुल गांधी अमेठी से हार गए हैं, लिहाजा वादे के मुताबिक आपको इस्तीफा दे देना चाहिए। अब सिद्धू के नाम के पोस्टर लगाकर इस्तीफे की मांग होने लगी है।