प्रियंका वाड्रा को प्रशासन ने सोनभद्र जाने से रोका, विरोध में धरने पर बैठीं

प्रियंका वाड्रा को प्रशासन ने सोनभद्र जाने से रोका, विरोध में धरने पर बैठीं

प्रियंका वाड्रा

मिर्जापुर/भाषा। कांग्रेस नेता प्रियंका वाड्रा को शुक्रवार को सोनभद्र जाने से प्रशासन ने रोक दिया। वे बुधवार को हुए इस सामूहिक हत्याकांड के पीड़ित परिवारों से मिलने जा रहीं थी। प्रशासन के इस कदम के विरोध में प्रियंका धरने पर बैठ गईं।

वे वाराणसी के अस्पताल में भर्ती सोनभद्र गोलीकांड के घायलों से मुलाकात के बाद जब सोनभद्र रवाना होने लगीं तो प्रशासन ने उन्हें रोक लिया। इसके विरोध में प्रियंका अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गईं और उन्हें रोके जाने का लिखित आदेश दिखाने की मांग की।

प्रियंका ने कहा कि वे सोनभद्र में हुई झड़प में मारे गए लोगों के परिवार से मिलने के लिए शांतिपूर्ण तरीके से जा रहीं थी लेकिन प्रशासन ने उन्हें रोक लिया। वे चाहती हैं कि उन्हें वहां जाने से रोकने का लिखित आदेश दिखाया जाए। उन्होंने कहा कि वे पीड़ितों से मिलने के लिए सिर्फ चार लोगों के साथ भी सोनभद्र जाने को तैयार हैं।

About The Author: Dakshin Bharat