नई दिल्ली/भाषा। पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने मंगलवार को कहा कि वे नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफे की अंतर्वस्तु पर विचार करने के बाद बुधवार को फैसला करेंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली में उनकी कुछ बैठकें हैं और वे बुधवार को चंडीगढ़ लौटेंगे। सिंह ने कहस, मैं कल चंडीगढ़ लौटने के बाद इस्तीफे पर फैसला लूंगा। मुझे इस्तीफे पर फैसला लेने से पहले त्यागपत्र की अंतर्वस्तु देखनी होगी।
सिद्धू ने पंजाब मंत्रिमंडल से अपना इस्तीफा सोमवार को मुख्यमंत्री आवास को भेजा था। इससे पहले सिद्धू ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को 10 जून को अपना इस्तीफा भेजने का दावा किया था। उन्होंने रविवार को अपना इस्तीफा सार्वजनिक कर दिया था।