लखनऊ/भाषा। कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा के सोनभद्र में उम्भा गांव के दौरे के बीच बसपा सुप्रीमो मायावती ने मंगलवार को कहा कि सपा और कांग्रेस को घड़ियाली आंसू बहाने की बजाय वहां के पीड़ित आदिवासियों की जमीन वापस दिलाने में मदद करनी चाहिए।
मायावती ने ट्वीट किया, ‘सोनभद्र काण्ड के पीड़ित आदिवासियों के मुताबिक पहले कांग्रेस एवं फिर सपा के भू-माफियाओं ने इनकी जमीन हड़प ली, जिसका विरोध करने पर इनके कई लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया।’
उन्होंने कहा, ‘अब इस घटना को लेकर सपा एवं कांग्रेस के नेताओं को घड़ियाली आंसू बहाने की बजाय वहां पीड़ित आदिवासियों को उनकी जमीन वापिस दिलाने हेतु आगे आना चाहिए तो यह सही होगा।’
बसपा सुप्रीमो ने कहा कि इसके साथ ही उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार को भी इस मामले में सख्त कदम उठाकर वहां आदिवासियों को उनकी जमीन वापिस करानी चाहिए। बसपा फिर से यह मांग करती है।
इससे पहले एक अन्य ट्वीट में मायावती ने सीबीएसई द्वारा दसवीं और बारहवीं के परीक्षा शुल्क में बढ़ोतरी को वापस लेने की मांग की थी।