नई दिल्ली/दक्षिण भारत। पूर्व विदेश मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता सुषमा स्वराज का बुधवार शाम को लोधी रोड स्थित शवदाह गृह में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम संस्कार से जुड़ीं रस्में उनकी बेटी बांसुरी ने निभाईं। सुषमा स्वराज का मंगलवार रात को निधन हो गया था। उन्हें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित विभिन्न दलों के नेताओं और चर्चित हस्तियों ने श्रद्धांजलि दी।
सुषमा की पार्थिव देह को भाजपा मुख्यालय भी लाया गया था जहां काफी संख्या में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धा-सुमन अर्पित किए। यहां से उनका शव लोधी रोड शवदाह गृह लाया गया। सुषमा के पार्थिव शरीर को केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, पीयूष गोयल, रविशंकर प्रसाद और भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कंधा दिया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित केंद्र सरकार के मंत्री, विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री, वरिष्ठ नेता, सांसद, विधायक और कार्यकर्ताओं ने सुषमा स्वराज को अंतिम विदाई दी।