कांग्रेस नेता कुलदीप विश्नोई का 150 करोड़ रुपए का ‘बेनामी होटल’ जब्त

कांग्रेस नेता कुलदीप विश्नोई का 150 करोड़ रुपए का ‘बेनामी होटल’ जब्त

कुलदीप बिश्नोई

नई दिल्ली/भाषा। आयकर विभाग ने हरियाणा के कांग्रेस नेता कुलदीप बिश्नोई और उनके भाई के गुड़गांव स्थित एक होटल को ‘बेनामी’ संपत्ति के तौर पर जब्त कर लिया है। यह एक महंगे व्यावसायिक इलाके में है और इसकी कीमत 150 करोड़ रुपए आंकी गई है। वरिष्ठ अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों की यह कार्रवाई बेनामी संपत्ति लेनदेन (निषेध) अधिनियम 1988 की धारा 24 (3) के तहत की गई है। पीटीआई-भाषा द्वारा देखे गए आदेश-पत्र के मुताबिक जब्त की गई संपत्ति ब्राइट स्टार होटल प्राइवेट लिमिटेड के नाम है। इसकी पहचान ‘ब्रिस्टॅल होटल’ के तौर पर की गई जो डीएलएफ फेज-1 में स्थित है।

विभाग ने कर-अपवंचन के आरोप में जांच के सिलसिले में 23 जुलाई को हरियाणा, दिल्ली और हिमाचल प्रदेश में बिश्नोई से जुड़े 13 ठिकानों पर छापे डाले थे। आयकर सूत्रों के बताया कि जांच में सामने आया है कि जब्त की गई कंपनी में 34 प्रतिशत शेयर एक ‘दिखावे की’ कंपनी के नाम है जो करचोरों की पनाहगाह माने जाने वाले विदेशी क्षेत्र ‘ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड’ में पंजीकृत है और उसका परिचालन संयुक्त अरब अमीरात से हो रहा था।

उन्होंने कहा कि होटल का मालिकाना हक रखने वाली कंपनी तथा उसके स्वामित्व वाली होटल की अचल सम्पत्तियां ‘कुलदीप बिश्नोई और चंद्र मोहन (बिश्नोई के भाई) की बेनामी संपत्तियां हैं।’ बेनामी संपत्ति उन्हें कहा जाता है जिसका वास्तविक लाभार्थी वह नहीं होता जिसके नाम पर वह पंजीकृत होती है। दोनों भाई हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भजन लाल के बेटे हैं। बिश्नोई आदमपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक हैं। जबकि मोहन राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री रह चुके हैं।

About The Author: Dakshin Bharat