चिदंबरम के साथ खड़े हैं, सच के लिए लड़ेंगे: प्रियंका

चिदंबरम के साथ खड़े हैं, सच के लिए लड़ेंगे: प्रियंका

प्रियंका वाड्रा

नई दिल्ली/भाषा। आईएनएक्स मीडिया मामले में पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम की अग्रिम जमानत याचिका दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा खारिज किए जाने की पृष्ठभूमि में कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा ने बुधवार को आरोप लगाया कि सरकार ‘शर्मनाक तरीके से’ चिदंबरम के पीछे पड़ी है क्योंकि वे बेहिचक सच बोलते हैं और सरकार की नाकामियों को सामने लाते हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि वे चिदंबरम के साथ खड़ी हैं और सच के लिए लड़ाई जारी रखी जाएगी। प्रियंका ने ट्वीट कर कहा, ‘बहुत ही योग्य और सम्मानित राज्यसभा सदस्य पी चिदंबरमजी ने दशकों तक बतौर वित्त मंत्री, गृह मंत्री और दूसरे पदों पर रहते हुए पूरी वफादारी से देश की सेवा की है।’

उन्होंने दावा किया, ‘वे बेहिचक सच बोलते हैं और इस सरकार की नाकामियों का खुलासा करते हैं। लेकिन सच कायरों के लिए सुविधाजनक नहीं होता इसलिए शर्मनाक तरीके से उनका पीछा किया जा रहा है।’ प्रियंका ने कहा, ‘हम उनके साथ खड़े हैं और सच के लिए लड़ते रहेंगे, चाहे नतीजा कुछ भी हो।’

About The Author: Dakshin Bharat