हरियाणा: हुड्डा ने अनुच्छेद-370 हटाने का समर्थन करते हुए कहा- यह वो कांग्रेस नहीं रही

हरियाणा: हुड्डा ने अनुच्छेद-370 हटाने का समर्थन करते हुए कहा- यह वो कांग्रेस नहीं रही

भूपेंद्र सिंह हुड्डा

रोहतक/दक्षिण भारत। कांग्रेस की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं। हाल में अनुच्छेद-370 पर केंद्र के फैसले के बाद कांग्रेस में विरोध के कई स्वर उठे थे। अब हरियाणा में भी वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा बागी रुख अपनाते दिखाई दे रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा ने रविवार को एक जनसभा में कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला और कहा कि पार्टी अपनी राह से भटक गई है।

हुड्डा ने ‘परिवर्तन महारैली’ में कहा कि अब कांग्रेस वह कांग्रेस नहीं रही। उन्होंने कहा कि वे अनुच्छेद-370 हटाए जाने के पक्ष में थे, वहीं कांग्रेस के कई नेता इसके विरुद्ध थे। हुड्डा ने कहा कि जब सरकार कुछ सही करती है तो मैं उनका समर्थन करता हूं।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके कई साथियों ने अनुच्छेद-370 हटाने का विरोध किया। उन्होंने कहा, मेरी पार्टी रास्ते से भटक गई है। यह वह कांग्रेस नहीं है, जो हुआ करती थी। जब बात स्वाभिमान और देशभक्ति की आती है तो मैं समझौता नहीं कर सकता। हुड्डा के इस बयान के बाद माना जा रहा है कि हरियाणा में विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस की राह और मुश्किल हो सकती है।

About The Author: Dakshin Bharat