नई दिल्ली/भाषा। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन की तीन बातों का समर्थन किया जिनमें जनसंख्या नियंत्रण प्रमुख है।
चिदंबरम ने ट्वीट कर कहा, हम सभी को स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री की ओर से कही गई तीन बातों का स्वागत करना चाहिए। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चिदंबरम ने मोदी की इन तीन बातों का उल्लेख करते हुए कहा, छोटा परिवार होना देशभक्तिपूर्ण कर्तव्य है। पूंजी का सृजन करने वालों का सम्मान होना चाहिए। एक बार इस्तेमाल हो चुके प्लास्टिक का उपयोग नहीं होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि पहली और तीसरी बात (जनसंख्या नियंत्रण और एक बार इस्तेमाल किए गए प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने) को जन आंदोलन का रूप लेना चहिए। वहीं, कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि चिदंबरम ने कुछ भी गलत नहीं बोला है क्योंकि पूर्व वित्त मंत्री ने जिन विषयों को लेकर बात की है, उन पर किसी का भी विरोध नहीं हो सकता।