रोहतक/भाषा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि राजग सरकार के दूसरे कार्यकाल के शुरुआती 100 दिन देश में विकास, विश्वास और बड़े परिवर्तन के रहे हैं।
यहां एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि सरकार ने इस अवधि के दौरान कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जिनमें कृषि क्षेत्र और राष्ट्रीय सुरक्षा के संबंध में लिए गए फैसले शामिल हैं। उन्होंने कहा, पिछले 100 दिनों में जो भी बड़े फैसले लिए गए, उनके पीछे प्रेरणा देश के 130 करोड़ लोग थे।
मोदी ने कहा कि हाल के संसद सत्र के दौरान कई विधेयक पारित किए गए और जितना काम किया गया, वह पिछले 60 वर्षों में किसी भी संसद सत्र में नहीं किया गया। प्रधानमंत्री ने कहा, मैं रिकॉर्ड काम करने के लिए सभी दलों का शुक्रिया अदा करता हूं।