नई दिल्ली/भाषा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को राम जेठमलानी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि देश ने असाधारण प्रतिभा के धनी वकील और एक प्रतिष्ठित शख्स को खो दिया जिसने अदालतों और संसद में काफी योगदान दिया।
जेठमलानी का 95 वर्ष की आयु में रविवार को नई दिल्ली में उनके आधिकारिक आवास पर निधन हो गया। मोदी ने कहा कि जेठमलानी ‘हाजिरजवाब, साहसी और किसी भी विषय पर खुद को निडरतापूर्वक अभिव्यक्त करने से न हिचकने वाले व्यक्ति थे।’
प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘श्री राम जेठमलानीजी के निधन से भारत ने एक असाधारण प्रतिभा के धनी वकील और प्रतिष्ठित व्यक्ति को खो दिया जिसने अदालतों और संसद में काफी योगदान दिया।’