नई दिल्ली/भाषा। आम आदमी पार्टी (आप) की बाग़ी विधायक अलका लांबा ने पार्टी छोड़ने का फ़ैसला कर लिया है।चांदनी चौक विधानसभा क्षेत्र से विधायक लांबा ने शुक्रवार को इस फ़ैसले का ऐलान कर दिया। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘आप को अलविदा कहने और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफ़ा देने का वक़्त आ गया है। मेरे लिए पिछले छह साल का सफ़र बड़े सबक सिखाने वाला रहा। सभी का शुक्रिया।’
उल्लेखनीय है कि लांबा पिछले कुछ समय से आप नेतृत्व खासकर पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की कार्यशैली से नाराज़ चल रही थीं। केजरीवाल पर पार्टी में मनमानी करने का आरोप लगते हुए वे इसका सार्वजनिक तौर पर कई बार मुखर विरोध कर चुकी हैं।
दिल्ली में अगले साल जनवरी में संभावित विधानसभा चुनाव से पहले लांबा ने आप छोड़ने की घोषणा कर कांग्रेस में शामिल होने की अटकलों को हवा दे दी है। हाल ही में लांबा ने कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी मुलाक़ात की थी। फ़िलहाल लांबा ने अपनी भविष्य की रणनीति के बारे में कोई स्पष्ट ख़ुलासा नहीं किया है।