जम्मू/भाषा। जम्मू-कश्मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी ने सरकार पर हिरासत में लिए गए कश्मीरी नेताओं को श्रीनगर के होटल में पांच सितारा सुविधाएं देने का आरोप लगाते हुए इसे करदाताओं के पैसों की संगठित लूट करार दिया है। पार्टी ने कहा, नेताओं को राजकीय अतिथि की तरह सेंटूर होटल में रखा गया है जिसके सामने रमणीय डल झील है और सभी लग्जरी सुविधाएं उन्हें मुहैया कराई जा रही है। पैंथर्स पार्टी के अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री हर्ष देव सिंह ने पत्रकारों से कहा, यह कैसी कैद है। यह कदम करदाताओं के पैसों की संगठित लूट है। सिंह ने कहा कि सरकार ने राज्य और देश की शांति और सुरक्षा के खतरे के आधार पर इन नेताओं को पांच अगस्त को हिरासत में लिया था। उन्होंने आरोप लगाया, कश्मीरी नेताओं को जम्मू के नेताओं की तरह जेल में या उनके घरों में रखा जा सकता था लेकिन आश्चर्यजनक रूप से उन्हें कश्मीर के पॉश इलाके में सभी लग्जरी सुविधाओं से युक्त होटल में रखा गया।
सिंह ने कहा, भाजपा कश्मीरी नेतृत्व से कड़ाई से निपटने का दावा करती है और राष्ट्र विरोधी गतिविधियों पर कठोर कानूनी कार्रवाई की बात करती है लेकिन तथ्य कुछ और ही कहते हैं।
हिरासत में लिए कश्मीरी नेता पांच सितारा सुविधाओं का आनंद ले रहे : पैंथर्स पार्टी
हिरासत में लिए कश्मीरी नेता पांच सितारा सुविधाओं का आनंद ले रहे : पैंथर्स पार्टी