फोन की जासूसी मानवाधिकारों का उल्लंघन : प्रियंका

फोन की जासूसी मानवाधिकारों का उल्लंघन : प्रियंका

नई दिल्ली/वार्ता। कांग्रेस की वरिष्ठ नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा है कि फोन की जासूसी मानवाधिकारों का गंभीर उल्लंघन है और इसका राष्ट्रीय सुरक्षा पर बुरा असर होगा। श्रीमती वाड्रा ने शुक्रवार को एक ट्वीट में कहा, यदि भारतीय जनता पार्टी या सरकार ने इजरायली संस्थाओं को पत्रकारों, वकीलों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और राजनेताओं के फोन की जासूसी करने का काम सौंपा है तो यह मानवाधिकारों का गंभीर उल्लंघन हैं। इसका राष्ट्रीय सुरक्षा पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ेगा। इस पर सरकार की कार्रवाई का इंतजार है। गौरतलब है कि सोशल नेटवर्किंग माइक्रो वेबसाइट व्हॉटअप पर संदेशों को पढ़ने और फोल कॉल सुनने का मामला सामने आया है जिससे कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

About The Author: Dakshin Bharat