नई दिल्ली/भाषा। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने महाराष्ट्र विधानसभा में बुधवार को शक्ति परीक्षण कराए जाने के उच्चतम न्यायालय के निर्देश पर मंगलवार को संतुष्टि जाहिर की और कहा कि शिवसेना, कांग्रेस और राकांपा को सदन में बहुमत हासिल है।
उन्होंने कहा, शिवसेना, कांग्रेस, राकांपा महाराष्ट्र विधानसभा में शक्ति परीक्षण के संबंध में उच्चतम न्यायालय के आदेश से संतुष्ट है। संविधान दिवस के दिन संविधान का सम्मान हुआ।
चव्हाण ने कहा, हमें भरोसा है कि महाराष्ट्र विधानसभा में हमारे पास बहुमत है। भाजपा के दावे की सच्चाई की कल पोल खुल जाएगी।