शिवसेना-राकांपा-कांग्रेस गठबंधन 162 विधायकों की ‘परेड’ कराएगा

शिवसेना-राकांपा-कांग्रेस गठबंधन 162 विधायकों की ‘परेड’ कराएगा

शरद पवार, उद्धव ठाकरे एवं सोनिया गांधी

मुंबई/भाषा। शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस का गठबंधन मुंबई के एक पांच सितारा होटल में सोमवार की शाम को अपने 162 विधायकों की ‘परेड’ कराएगा।

शिवसेना के नेता संजय राउत ने ट्वीट कर राज्य के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से अपील की कि तीनों दलों के विधायकों की ‘परेड’ को वह देखें।

राउत ने राज्यपाल के आधिकारिक ट्विटर हैंडल को टैग करते हुए लिखा, ‘हम सब एक हैं और साथ हैं, हमारे 162 विधायकों को पहली बार शाम सात बजे ग्रांड हयात में देखिए, महाराष्ट्र के राज्यपाल खुद आएं और देखें।’

राकांपा के एक नेता ने कहा, ‘जनभावना को अपनी तरफ करने के लिए ऐसा किया जा रहा है। जब हम 162 विधायकों का एक हॉल में परेड कराएंगे, तो पूरा देश देखेगा कि भाजपा राज्यपाल के पद का दुरुपयोग कर महाराष्ट्र में गंदा खेल कर रही है।’ शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस के विधायक फिलहाल मुंबई के अलग-अलग होटलों में ठहरे हुए हैं।

About The Author: Dakshin Bharat