मुंबई/दक्षिण भारत। अक्सर राजनेताओं के कुछ समर्थक भावनाओं के वशीभूत होकर ऐसा कदम उठा लेते हैं जो उनके लिए मुसीबत साबित होता है। महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर शिवसेना की उम्मीदों पर पानी फिरता देख उद्धव ठाकरे के एक समर्थक ने कथित तौर पर आत्महत्या की कोशिश की।
बताया गया है कि यह शख्स इस बात से बहुत दुखी था कि उद्धव ठाकरे ऐन वक्त पर मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से चूक गए और भाजपा ने राकांपा नेता अजित पवार को साथ लेते राज्य की सत्ता में वापसी की।
एक रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना शनिवार शाम को यवतमाल में हुई। यहां वाशिम जिले के उमरी गांव का निवासी रमेश बालू किसी काम से आया था। जब उसे पता चला कि देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बन गए हैं तो वह आपा खो बैठा।
जानकारी के अनुसार, रमेश नशे में धुत्त था और उसने ब्लेड से अपना हाथ काट लिया। अचानक एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी की नजर उस पर पड़ी। उसने वहां जाकर रमेश को खुदकुशी से रोका और अस्पताल पहुंचाया। बताया गया है कि रमेश यहां के सरकारी अस्पताल में भर्ती है और उसका इलाज जारी है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर सियासी घमासान उच्चतम न्यायालय तक पहुंच गया है। न्यायालय ने रविवार को मामले की सुनवाई करते हुए मामले से जुड़े महत्वपूर्ण दस्तावेज तलब किए हैं। अब सोमवार को मामले की सुनवाई होगी जिस पर देशभर की निगाहें हैं।