मुंबई/भाषा। केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने शनिवार को कहा कि राकांपा प्रमुख शरद पवार और उनकी सांसद बेटी सुप्रिया सुले को केंद्र सरकार में शामिल होना चाहिए और अपने अनुभवों से देश को मजबूत करने में मदद करनी चाहिए।
महाराष्ट्र में सियासी उलटफेर में देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली और राकांपा प्रमुख के भतीजे और पार्टी के विधायक दल के नेता अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली।
अठावले ने कहा, मैं शरद पवार और सुले से मंत्रिमंडल में शामिल होने का आह्वान करता हूं। पवार साहब को कोई महत्वपूर्ण मंत्रालय दिया जा सकता है और अपने व्यापक ज्ञान और अनुभव से वे सरकार और देश को मजबूत करने में अपना योगदान दे सकते हैं।
घटनाक्रम पर अठावले ने कहा कि शिवसेना के लिए यह ‘बड़ा झटका और सीख’ है जो कि भाजपा के साथ सरकार बनाने को तैयार नहीं थी।
अठावले ने कहा, जिस तेजी से भाजपा ने (अजित पवार के साथ) आज सरकार बनाई, मैं तो अचंभित रह गया, लेकिन मुझे इसका अंदाजा था।