कोलकाता/भाषा। भाजपा के पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष को बृहस्पतिवार को दूसरे कार्यकाल के लिए पुन: निर्वाचित किया गया।
पार्टी सूत्रों ने बताया कि घोष को तीन और साल के कार्यकाल के लिए पुन: निर्वाचित करने का फैसला यहां पार्टी की राज्य समिति की बैठक में लिया गया। घोष ने पुन: निर्वाचन के बाद कहा, हम अब 2021 में होने जा रहे विधानसभा चुनाव जीतने के लिए लड़ेंगे।
दिसंबर 2015 में पश्चिम बंगाल के भाजपा प्रमुख बने घोष पिछले साल लोकसभा चुनाव के कारण दिसंबर 2018 में अपना कार्यकाल पूरा होने के बाद भी प्रदेश अध्यक्ष बने रहे।