क्या सच में सोशल मीडिया छोड़ेंगे मोदी? इस ट्वीट से किया बड़ा ‘खुलासा’

क्या सच में सोशल मीडिया छोड़ेंगे मोदी? इस ट्वीट से किया बड़ा ‘खुलासा’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार रात को सोशल मीडिया के बारे में किए गए ट्वीट को लेकर अब खुलासा कर दिया है। दरअसल, मोदी ने कहा था कि वे ट्विटर, फेसबुक और यूट्यूब जैसे सोशल मीडिया अकाउंट्स छोड़ने पर विचार कर रहे हैं।

उन्होंने ट्वीट किया था, ‘इस रविवार को फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर सोशल मीडिया अकाउंट छोड़ने का सोच रहा हूं। इस बारे में आपको जानकारी दूंगा।’

इसके बाद बड़ी तादाद में लोगों ने उनसे आग्रह किया था कि वे सोशल मीडिया न छोड़ें। अब प्रधानमंत्री ने इस पर जानकारी देते हुए कहा कि उस दिन (8 मार्च एवं महिला दिवस) वे अपना अकाउंट उन महिलाओं को देंगे जिनका जीवन हमें प्रेरित करता है।

https://platform.twitter.com/widgets.js

प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘इस महिला दिवस पर मैं अपना सोशल मीडिया अकाउंट ऐसी महिलाओं को देना चाहता हूं, जिनका जीवन और काम हमें प्रभावित करता हो। इससे वे लाखों लोगों को प्रेरित कर सकेंगी।’

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘अगर आप ऐसी महिला हैं या फिर आप ऐसी महिलाओं को जानते हैं तो #SheInspiresUs के साथ हमें ऐसी कहानियां बताएं।’

बता दें कि सोमवार रात को मोदी के ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर ‘नो सर’ हैशटैग ट्रेंड करने लगा था। कई यूजर्स ने लिखा कि अगर प्रधानमंत्री मोदी सोशल मीडिया अकाउंट डिलीट करेंगे तो वे भी अपना अकाउंट हटा देंगे।

About The Author: Dakshin Bharat