भोपाल/भाषा। बेंगलूरु में ठहरे मध्यप्रदेश के 22 बागी कांग्रेस विधायकों ने बुधवार को एक बार फिर अपने-अपने वीडियो जारी किए और आरोप लगाया कि प्रदेश में चल रहे राजनीतिक संकट के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह जिम्मेदार हैं।
इन विधायकों ने दावा किया कि वे बेंगलूरु में अपनी मर्जी से रह रहे हैं और उन्हें किसी ने बंधक नहीं बनाया है। उन्होंने कहा कि उन्हें कांग्रेस कार्यकर्ताओं से खतरा है और उन्होंने कर्नाटक पुलिस से सुरक्षा की मांग की है।
बेंगलूरु पुलिस द्वारा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह सहित अन्य कांग्रेस नेताओं को बुधवार सुबह हिरासत में लेने के बाद इन विधायकों ने ये वीडियो जारी किए। भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के करीबी एवं पूर्व कांग्रेस नेता पंकज चतुर्वेदी ने ये वीडियो मीडिया को दिए।
मालूम हो कि बेंगलूरु में बुधवार की सुबह उस रिजॉर्ट के पास नाटकीय घटनाक्रम देखने को मिला जहां मध्यप्रदेश के बागी कांग्रेस विधायक ठहरे हुए हैं। दिग्विजय सिंह ने पुलिस पर विधायकों से मुलाकात न करने देने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। इस पर बेंगलूरु पुलिस ने सिंह और अन्य कांग्रेस नेताओं को हिरासत में ले लिया।
इन बागी विधायकों ने वीडियो जारी कर आरोप लगाया कि वे कमलनाथ सरकार से त्रस्त एवं परेशान थे इसलिए उन्होंने विधायक पद से इस्तीफा दिया। कमलनाथ सरकार में मंत्री रह चुकीं इमरती देवी सहित इन बागी विधायकों ने वीडियो में आरोप लगाया कि दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस को बर्बाद कर दिया है और वे उनसे नहीं मिलना चाहते हैं।
कांग्रेस को बड़ा झटका देते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पार्टी छोड़ दी और इसके बाद मध्यप्रदेश से पार्टी के 22 विधायकों ने इस्तीफा दे दिया। इनमें से अब छह के इस्तीफे स्वीकार किए गए हैं। इसके साथ 15 महीने पुरानी कमलनाथ सरकार गिरने के कगार पर पहुंच गई है। सिंधिया 11 मार्च को भाजपा में शामिल हुए।