राज्यसभा चुनाव से पहले गुजरात में कांग्रेस के चार विधायकों ने इस्तीफा दिया

राज्यसभा चुनाव से पहले गुजरात में कांग्रेस के चार विधायकों ने इस्तीफा दिया

कांग्रेस

अहमदाबाद/भाषा। गुजरात में राज्यसभा की चार सीटों पर 26 मार्च को होने वाले चुनाव से पहले राज्य में कांग्रेस के चार विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष राजेंद्र त्रिवेदी को अपने इस्तीफे सौंप दिए।

कांग्रेस के चार विधायकों ने शनिवार को अपने इस्तीफे दिए जिन्हें त्रिवेदी ने स्वीकार कर लिया है। त्रिवेदी ने रविवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वह सोमवार को विधानसभा में विधायकों के नामों की घोषणा करेंगे।

उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस के चार विधायकों ने शनिवार को मुझे अपने इस्तीफे सौंपे और मैं कल विधानसभा में उनके नामों की घोषणा करूंगा।’ इसके साथ 182 सदस्यीय गुजरात विधानसभा में कांग्रेस के विधायकों की संख्या 73 से कम होकर 69 हो गई है।

कांग्रेस ने राज्यसभा चुनावों से पहले सत्तारूढ़ भाजपा द्वारा खरीद-फरोख्त की आशंका के चलते अपने 14 विधायकों को शनिवार को जयपुर भेज दिया था।

भाजपा ने चुनाव के लिए अभय भारद्वाज, रमीला बारा और नरहरि अमीन को मैदान में उतारा है। वहीं, कांग्रेस ने वरिष्ठ नेताओं शक्ति सिंह गोहिल और भरत सिंह सोलंकी को उतारा है।

About The Author: Dakshin Bharat