उप्र में बनेंगे नए सियासी समीकरण? शिवपाल बोले- सपा से तालमेल करेगी प्रसपा

उप्र में बनेंगे नए सियासी समीकरण? शिवपाल बोले- सपा से तालमेल करेगी प्रसपा

शिवपाल सिंह यादव

फिरोजाबाद/भाषा। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी से तालमेल करेगी। पार्टी अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने इसकी जानकारी दी।

प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने यहां संवाददाताओं को बताया कि पार्टी का चुनाव चिह्न चाबी ही रहेगा और विधानसभा सीटों पर तालमेल होगा। उन्होंने कहा कि हमारे परिवार में कोई खटपट नहीं है और न ही परिवार में कोई बंटवारा हुआ है।

शिवपाल यहां जिला कारागार में निरुद्ध पूर्व विधायक अजीम से मुलाकात करने आए थे। उन्होंने प्रदेश की भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि लोगों की परेशानियां कम नहीं हो रही हैं।

About The Author: Dakshin Bharat