मुंबई/भाषा। भाजपा के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस ने पिछले महीने दिल्ली के तबलीगी जमात के निजामुद्दीन में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने वालों को ‘मानव बम’ करार दिया जो बड़ी आबादी में संक्रमण फैला सकते हैं। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री ने मरकज में शामिल होने वाले लोगों का पता लगा उनकी जांच करने की मांग की।
राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात के बाद बुधवार को जारी वीडियो संदेश में फडणवीस ने कहा, नई दिल्ली के निजामुद्दीन में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में कोरोना वायरस से संक्रमित होकर आए लोग ‘मानव बम’ जैसे हैं। वे बड़ी आबादी को संक्रमित कर सकते हैं।
उन्होंने कहा, ‘यह जरूरी है कि इन लोगों का पता लगाया जाए और इलाज किया जाए।’ सरकार के मुताबिक, तबलीगी जमात के मरकज में शामिल होकर विभिन्न राज्यों में लौटे लोगों की वजह से कोरोना वायरस से संक्रमण के मामलों में वृद्धि हुई।