पुणे/भाषा। मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे पर सोमवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार के काफिले का एक वाहन पलट गया। इस हादसे में एक पुलिसकर्मी मामूली रूप घायल हो गया।
पुलिस ने बताया कि पवार पुणे से मुंबई जा रहे थे, उसी दौरान ब्रिटिशकालीन अमृतांजन पुल के समीप एक स्थान पर उनके काफिले का एक वाहन सड़क से फिसलकर पलट गया। लोनवाला के समीप स्थित 190 साल पुराने इस पुल को अप्रैल में नियंत्रित धमाकों के माध्यम से तोड़ा गया था।
पार्टी के एक कार्यकता ने बताया कि पवार अपनी गाड़ी से उतरे और वह घायल पुलिसकर्मी की चिकित्सा सहायता के समय मौजूद रहे। फिर वह मुंबई रवाना हो गए। घायल पुलिसकर्मी उनकी विशेष सुरक्षा इकाई का हिस्सा था।
राजमार्ग पुलिस ने बताया कि संबंधित वाहन को घटनास्थल से तत्काल हटाया गया और एक्सप्रेस-वे पर यातायात शीघ्र बहाल हो गया।