वायनाड/भाषा। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मध्यप्रदेश में पार्टी के प्रमुख कमलनाथ की मंत्री इमरती देवी के खिलाफ ‘आइटम’ टिप्पणी पर मंगलवार को नाराजगी जाहिर करते हुए इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया।
तीन दिवसीय दौरे पर केरल आए गांधी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘महिला के खिलाफ कोई भी इस तरह अभद्र व्यवहार नहीं कर सकता। कमलनाथजी मेरी पार्टी के हैं, लेकिन मैं निजी तौर पर इस तरह की भाषा को पसंद नहीं करता जिस तरह की भाषा कमलनाथजी ने इस्तेमाल की। मैं इसका समर्थन नहीं करता। यह दुर्भाग्यपूर्ण है।’
वहीं, अपनी इस टिप्पणी पर चौतरफा घिरने के बाद कमलनाथ ने सोमवार रात को खेद प्रकट किया। कमलनाथ ने कहा, ‘ये (भाजपा नेता) कहते हैं कि मैंने असम्मानित बात कही। कौनसी असम्मानित बात? मैं तो सभी महिलाओं का सम्मान करता हूं।’
उन्होंने कहा, ‘अगर कोई सोचता है कि यह असम्मानित है तो मुझे इस बात का खेद है।’ कमलनाथ ने बताया, ‘बोलते-बोलते मैंने यह (टिप्पणी) कहा। मैंने जो कहा, कह दिया और यह आइटम (शब्द) लोकसभा में आता है, विधानसभा में आता है। आज मैं किसी कार्यक्रम में जाता हूं, आइटम नंबर एक होता है और माला पहनाने का आइटम नंबर दो होता है। ये क्या असम्मानित है? पर ये मुद्दा बनाना चाहते हैं, जनता का ध्यान भटकाना चाहते हैं, जनता को गुमराह कर बरगलाने के लिए …।